हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
औपचारिक
- स्रोत : संस्कृत
- शब्दभेद : विशेषण
औपचारिक का हिंदी अर्थ
- उपचार संबंधी
- जो केवल कहने सुनने के लिये हो, बोलचाल का, जो वास्तविक न हो, जैसे,—यदि देह से आत्मा आभिन्न हुआ तो मेरा 'देह', इस प्रकार की प्रतीति किस प्रकार ही सकती है, इसके उत्तर में यही कहना है कि 'राहु का शिर' इत्यादि प्रतीति की नाईं 'मेरा देह', इस प्रकार औपचारिक प्रतीति हो जाती है
- विधिवत् कएल गेल