Font by Mehr Nastaliq Web

हिन्दवी शब्दकोश

हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।

आख्यान

  • स्रोत : संस्कृत
  • शब्दभेद : संज्ञा, पुल्लिंग

आख्यान का हिंदी अर्थ

  • वर्णन , वृत्तांत , बयान
  • कथा , कहानी , किस्सा
  • उपन्यास के तौ भेदों में से एक , वह कथा जीसे कवि ही कहे, पात्रों से न कहलावे , विशेष—इसका आरंभ कथा के किसी अंश से कर सकते हैं, पर पीछे से पूर्वापर संबंध खुल जाना चाहिए , इसमें पात्रों की बातचीत बहुत लंबी चौड़ी नहीं हुआ करती , चूँकि कथा कहनेवाला कवि ही होता है और वह पूर्वघटना का व्रणन करता है, इससे इसमें अधिंकतर भूतकालिक क्रिया का प्रयोग होता है, पर दृश्यों को ठीक ठीक प्रत्यक्ष कराने के लिये कभी कभी वर्तमानकालिक क्रिया का भी प्रयोग होता है , जैसे,— सूर्य डूब रहा है, ठंढी हवा चल रही है, इत्यादि , आजकल के नएढंग के उपन्यास इसी के अंतर्गत आ सकते हैं

हिन्दवी डिक्शनरी पर 'आख्यान' से संबंधित विस्तृत अर्थ खोजिए।