तुलनात्मक साहित्य का मूल उद्देश्य दो रचनाकारों की तुलना करना है। क्लाइव स्कॉट के अनुसार तुलनात्मक साहित्य में विभिन्न भाषाओं में लिखित साहित्यों अथवा उनके संक्षिप्त घटकों की तुलना होती है। तुलनात्मक साहित्य भारतीय परिप्रेक्ष्य' पुस्तक के लेखक इन्द्रनाथ चौधुरी है।