मेरी तेरी उसकी बात हिंदी उपन्यासकार यशपाल द्वारा लिखा गया उपन्यास है। इसकी पृष्ठभूमि अगस्त 1942 का ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का विस्फोट है। यह दो पीढ़ियों से क्रान्ति की वेदना को अदम्य बनाते वैयक्तिक, पारिवारिक, सामाजिक और साम्रप्रदायिक विषमताओं की कहानी कहता है। इसमें जीवन में जीर्ण रूढ़ियों की सड़ांध से उत्पन्न व्याधियों और सभी प्रकार की असह्य बातों का विरोध भी मिलता है।यह डॉ अमर सेठ एवं उसकी पत्नी उषा की कहानी है जो समाजवादी हैं पर क्रांतिकारी विचारों में विश्वास रखते हैं। अमर हिन्दू है और उषा ईसाई।