'हिन्दी-शेक्सपियर भाग-6' प्रस्तुत पुस्तक में गंगाप्रसाद ने शेक्सपियर के नाटकों का संकलन किया है। इन नाटकों में गंगाप्रसाद जी ने यह भी बताया है कि आम लेखकों की तरह भी शेक्सपियर ने भी नाटकों में कल्पना का उपयोग करते थे और और इनके नाटकों को वास्तविक रूप फ्रांसिसी बेकन ने दिया है।