बांग्ला भाषा में 'भारतीय नीतिकथा' नाम की एक पुस्तक है जिसे पढ़कर शिवसहाय चुर्वेदी जी को हिंदी में भी ऐसी एक पुस्तक लिखने की प्रेरणा मिली तदनुसार उन्होंने महावीर प्रसाद द्विवेदी जी द्वारा मराठी से 'महाभारत सार' का हिंदी अनुवाद 'भारतीय युद्ध' एवं ऐनी बेसेंट द्वारा लिखी गई story of the great war नामक पुस्तक के हिंदी अनुवाद से इस पुस्तक को संकलित किया।