'अनल-प्रकाश : एक समीक्षात्मक अध्ययन' इस पुस्तक में राष्ट्र क् निवासियों ने दुष्ट विदेशी आक्रांताओं और यहाँ के भी दुष्टों का सदैव प्रतिरोध किया और किस प्रकार सब परस्पर भेद-भाव भुलाकर एक रूप होकर सदा रहे हैं यह बात महाकाव्य की इस समीक्षा में उभर कर आती है।