अथ मार्शा-स्टीफ़न प्रेमकथा

ath marsha stifan premaktha

शुभम श्री

शुभम श्री

अथ मार्शा-स्टीफ़न प्रेमकथा

शुभम श्री

और अधिकशुभम श्री

    वर्षों गुलमोहर तोड़ता रहा स्टीफ़न

    रक्ताभ शिखाओं पर क़दमताल करता

    प्रार्थना करती रही मार्शा जोड़ा फूल की

    डलिया भर गुलमोहर थे

    कहाँ था उसका जोड़ा फूल?

    पर उस बरस जो गुलमोहर फूला

    जगा स्टीफ़न का कवि-हृदय

    गालों पर खिले गुलमोहर

    हथेली में कुम्हलाया जोड़ा फूल

    मार्शा ने वसंत का रूप धरा

    थरथराने लगी हवाएँ

    काँपने लगा स्टीफ़न

    नाचते-नाचते ताल टूट जाती है

    बीड़ी में भी राख ही राख

    राँची जाएगी बस!

    उसे ढोल उठाने भी नहीं ले जाएगा कोई

    भार से झुके शरीफ़ों का रस टपकता है

    कोए तालू से चिपकते हैं

    मिठास नहीं रुचती

    कच्चे अमरूद की खोज में भटक रहा है स्टीफ़न

    कास का जंगल राँची नहीं जाता

    जाती है बस

    टका लगता है

    इसू को अढ़हुल गछना सफल हुआ

    उन्हें सामान ढोने वाला चाहिए!

    बस की सीट गुद-गुद करती है

    नशा लगता है, नींद भी

    नहीं, मार्शा ही बैठेगी सीट पर

    स्टीफ़न खड़ा रहेगा

    रह-रहकर महुआ किलकता है

    बेहोशी टूटती नहीं

    खिड़की के पास मार्शा

    उसके बग़ल में स्टीफ़न

    खड़ा पसिंजर देह पर लदता है इसलिए

    उल्टी करने में भी दिक़्क़त नहीं होगी

    मार्शा का मन घूमेगा तो

    वो जेब में इमली का बिया रख लेगा

    नहीं नहीं,

    ये वाला सपना नहीं

    वही उल्टी करेगा खिड़की से

    मार्शा की देह से सटकर

    तब भी पीठ नहीं सहलाएगी?

    उँह, सपने में भी लाज लगती है

    सरदार कुड़कुड़ाता है

    छूटते ही हँसी-ठट्ठा

    नंबरी छिनाल है सब

    मार्शा को रह-रहकर पेट में करेंट लगता है

    झालमुढ़ी खाया नहीं जाता

    स्टीफ़न ठोंगा ले लेता है

    इतनी मिर्ची में ही बस !

    चः चः

    बस निश्चल खड़ी है

    स्टीफ़न का दिल दहलता है

    मार्शा की आँख

    लेडिस भीतर

    जेंस छत पर

    यह कैसा नियम?

    स्टीफ़न जेंस है कि लेडिस

    मार्शा दुविधा में है

    सरदार ही जाने

    ढोल कसकर पकड़ने पर भी डर लगता है

    जरकिंग से पेट दुखाता है

    लगता है ढोल समेट खड्डे में गिर पड़ेगा

    छत तप रही है

    स्टीफ़न के पिघलते हुए हृदय में

    सीट पर बैठने की इच्छा कसकती है

    पहले धीरे-धीरे, फिर तेज़

    अनजान रास्तों पर

    सिर्फ़ पेड़ पहचान में आते हैं

    आदमी एक भी नहीं

    ठसाठस भरी बस में

    स्टूल पर मार्शा नहीं

    घर नज़र आता है स्टीफ़न को

    ताड़ के पंखे की फर-फर हवा

    उसके पसीने की गंध जाने कैसी तो लगती है

    बस की फ़र्श फर बैठा हवा खाता स्टीफ़न

    उसकी नाक पर लाली है, मार्शा के गालों पर

    लड़कियों के दल का अट्टहास

    मधुर है

    छत की मार से

    यहाँ का करुणा मिश्रित उपहास

    यह तो किसी स्वप्न में नहीं देखा था

    कि हतदर्प योद्धा की तरह यात्रा करनी होगी

    माथा घूमता है, जी मिचलाता है

    यह तो मार्शा को होना था

    उसे क्यों हुआ

    जेंस बनने में कहाँ चूक हुई?

    मन होता है मार्शा के हाथ से पँखा फेंक दे

    और

    फूट-फूट कर रोए उसकी गोद में

    सरदार ने बहुत कसकर माराSS

    उसने गुलमोहर का सबसे सुंदर फूल तोड़ा

    सबसे सुरीली बाँसुरी बजाई

    सबसे अच्छा शिकार किया

    सबसे तेज़ नाचा

    फिर भी वो चली गई

    भाई-बहनों का पेट मोरपंख से नहीं भरता

    स्टीफ़न नहीं जान पाया

    मार्शा जानती थी

    बेर डूबी

    कोरे घड़े की तरह डूब गया उसका दिल

    छाती में दर्द होता है

    आँखों में चुनचुनाहट

    जाने हवा-बयार लगी कि मंतर का बान

    देह में ताप है कि मन में

    पंखा होंकने से मन और घूमता है

    जीवन की सारी उपलब्धियाँ व्यर्थ हैं

    उसकी जीत, उसका मान, उसकी कला

    एक थरिया भात तक नहीं कमा सका

    हर बार हारा है स्टीफ़न

    लड़कियाँ चली गईं

    जंगल उदास हुए, घर बंजर

    एकाएक टूटा आकर्षण का तिलिस्म

    दिन-रात लुका-छिपी खेलता वसंत

    सूखे पत्तों-सा दरक गया

    पहले बच्चों की चहचहाहट को पाला लगा

    फिर

    चेहरों पर

    गरमी की अंतहीन दुपहर पसर गई

    मन नहीं लगता

    चाँद का निकलना

    रात की सूचना है

    और सूर्योदय

    मैदान जाने की वेला भर

    जंगलों को नमी

    और

    स्टीफ़न के कवि-हृदय को नौकरी की तलाश है!

    मार्शा के घर पर खपड़े लगे

    लिपे हुए आँगन में

    उसकी हथेलियों की छाप धुँधला गई

    चिकनी दीवारों से मिट गए सदा-सुहागिन के फूल

    अब वहाँ

    सीतको साबुन का विज्ञापन है

    स्टीफ़न खपड़े तोड़ देना चाहता है

    चाँदी की हँसुली भी

    जो मार्शा की माँ ने पहना है

    लेकिन हर बार

    कटोरे में माड़-भात खाता टुडू दिख जाता है

    हड्डियों पर माँस चढ़ रहा है

    स्टीफ़न पर बुख़ार

    एक एक कर लौट रही हैं लड़कियाँ

    माँएँ जड़ हैं, पिता मौन

    पैसे मुर्दा पड़े हैं

    सुरमी गिन रही है

    सरदार ने अठारह बार

    ईंट-भट्टे वाले ने तीन महीने

    दिल्ली में साल भर

    मृत्युशोक में डूबे हैं घर, जंगल, पहाड़

    हर पर्व में लौटता है स्टीफ़न

    समंदर पार से पंछी लौटते है

    रेल, बस, मौसम, फूल, हवा, बरसात

    सब लौटते हैं

    सिवाय मार्शा के

    कोई नहीं जानता

    सुना है उधर भाड़े पर बच्चा पैदा करने का काम चलता है

    बिदेस सप्लाई भी

    कौन जाने सादी-ब्याह ही...

    कोई नहीं जानता

    मार्शा का पता

    स्टीफ़न का भाग्य।

    स्रोत :
    • रचनाकार : शुभम श्री
    • प्रकाशन : हिन्दवी के लिए लेखक द्वारा चयनित

    संबंधित विषय

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

    पास यहाँ से प्राप्त कीजिए