राजकमल चौधरी के लिए

rajakmal chaudhari ke liye

धूमिल

धूमिल

राजकमल चौधरी के लिए

धूमिल

और अधिकधूमिल

     

    युकलिप्टस के दरख़्त में एक भी पत्ती नहीं है अब 
    बरामदे में पड़ी लाश का चेहरा
    ढँकने के लिए

     

    —राजकमल चौधरी 

     

    —कहीं कुछ भी नहीं है सिर्फ़
    उसका मरना है, इस भ्रम के साथ-साथ
    जिसे मैंने अपनी कविता का गवाह
    कर लिया है। औरतें
    योनि की सफलता के बाद
    गंगा का गीत गा रही हैं
    देह के अँधेरे में
    उड़द और अजवाइन के पौधों का सपना
    उग रहा है
    बच्चे उस्तुरों के नीचे सिसकते हुए
    सिर मुँड़ा रहे हैं और दुपहर
    रर्रों की रेलिंग पर झुकी हुई है

    लोलार्क कुंड की बनावट पर ग़ौर करते हुए
    उसने कहा था
    मासिक धर्म रुकते ही सुहागिन औरतें
    सोहर की पंक्तियों का रस
    (चमड़े की निर्जनता को गीला करने के लिए)
    नए सिरे से सोखने लगती है
    जाँघों में बढ़ती हुई लालच से
    भविष्य के रंगीन सपनों को
    जोखने लगती है
    मगर अब वह नहीं है

    उसका मर जाना पतियों के लिए
    अपनी पत्नियों के पतिव्रता होने की
    गारंटी है

    मैं सोचता हूँ और शहर
    श्मशान के पिछले हिस्से के परिचित अँधेरे में
    किसी ‘मरी’ की तरह बँधा खड़ा है
    घंटाघर में वक़्त की कैंची
    कबूतरों के पंख कतर रही है
    चौराहों पर
    भीड़ किसी अपभ्रंश का शुद्ध रूप जानने के लिए
    उस प्रागैतिहासिक कथा की मुट्ठी
    खोलने में व्यस्त है जहाँ रात
    बनैले पशुओं ने विश्राम किया था। कविता में 
    कुछ लोग मनुष्य की आत्मा और गाँजे की
    चिलम पर
    अँगुलियों के निशान की शिनाख़्त कर रहे हैं
    मगर वह—
    अब वहाँ नहीं है
    मौसम की सूचना के साथ वक़्त के काले हाशिए में
    एक मौत दर्ज़ कर दी गई है
    ‘रा...ज...क...म...ल...चौ...ध...री’
    और मैं वापस छूट गया हूँ
    वर्तमान की बजबजाती हुई सतह पर
    हिजड़ों की एक पूरी पीढ़ी लूप और अंधा कूप के मसले पर
    बहस कर रही है
    आज़ादी—इस दरिद्र परिवार की बीससाला ‘बिटिया’
    मासिकधर्म में डूबे हुए क्वाँरेपन की आग से
    अंधे अतीत और लँगड़े भविष्य की
    चिलम भर रही है
    वर्तमान की सतह पर
    अस्पताल की अंतर्धाराओं और नर्सों का
    सामुद्रिक सीखने के बाद
    ‘स्वप्न—सुखद हो’ छाप तकियों को फाड़कर
    मैं
    मृत्यु और मृत्यु नहीं के बीच की सरल रेखा
    तलाश करता हूँ मगर वहाँ
    सिर्फ़ चूहों की लेड़ियों
    बिनौलों और स्वप्नभंग की आतुर मुद्राओं की
    मौसमी नुमाइश है
    जिसके भीतर कविता
    किसी छूटी हुई आदत को दुहराते हुए जीने की
    गुंज़ाइश है और अंधकार है
    जिसने चीज़ों को आसान कर दिया है

    मेरे देखते ही देखते
    उसकी तस्वीर के नीचे ‘स्वर्गीय’ लिखकर
    फूलदान की बग़ल में
    बुद्धिमानों का अंधापन और अंधों का विवेक
    मापने के लिए
    सफ़ेद पालतू बिल्ली
    अपने पंजों के नीचे से कुछ शब्द
    काढ़कर रख देती है
    अचानक सड़कें
    इश्तिहारों के रोज़नामचों में बदल जाती है
    ‘सिरोसिस’ की सड़ी हुई गाँठ
    समकालीन कवियों की आँख बन जाती है
    नफ़रत के अंधे कुहराम में सैकड़ों कविताएँ
    क़त्ल कर दी जाती हैं
    मरी हुई गिलहरी की पीठ पर पहली मुहर
    लगाने के लिए और युकलिप्टस का दरख़्त
    एक सामूहिक अफ़वाह में नंगा हो जाता है
    —उसे ज़िंदगी और ज़िंदगी के बीच
    कम से कम फ़ासला
    रखते हुए जीना था
    यही वजह थी कि वह
    एक की निगाह में हीरा आदमी था
    तो दूसरी निगाह में
    कमीना था

    —एक बात साफ़ थी
    उसकी हर आदत
    दुनिया के व्याकरण के ख़िलाफ़ थी

    —न वह किसी का पुत्र था
    न भाई था
    न पति था
    न पिता था
    न मित्र था
    राख और जंगल से बना हुआ वह
    एक ऐसा चरित्र था
    जिसे किसी भी शर्त पर
    राजमकल होना था
    —वह सौ प्रतिशत सोना था
    ऐसा मैं नहीं कहूँगा
    मगर यह तै है कि उसकी शख़्सियत
    घास थी
    वह जलते हुए मकान के नीचे भी
    हरा था

    —एक मतलबी आदमी जो अपनी ज़रूरतों में
    निहायत खरा था
    —उसे जंगल में
    पेड़ की तलाश थी
    —उसके पास शराब और गाँजा और शहनाई और औरतों के
    दिलफ़रेब क़िस्से थे
    —मगर ये सब सिर्फ़ उन पर्दों के हिस्से थे
    जिनकी आड़ में बैठकर
    वह कविताएँ बुनता था
    ...अपनी वासनाओं के अँधेरे में
    वह खोया हुआ देश था

    जीभ और जाँघ के चालू भूगोल से
    अलग हटकर उसकी कविता
    एक ऐसी भाषा है जिसमें कहीं भी
    ‘लेकिन’, ‘शायद’, ‘अगर’, नहीं है
    उसके लिए हम इत्मीनान से कह सकते हैं कि वह
    एक ऐसा आदमी था जिसका मरना
    कविता से बाहर नहीं है

    सैकड़ों आवाज़ें हैं
    जिनके इर्द-गिर्द बैठकर
    चायघरों में
    मेरे दोस्त अगली शोकसभा का कार्यक्रम
    तैयार कर रहे है :
    एक नए कोरस की धुन और मौत की रोशनी में चमकने का
    साहस,
    खोए हुए आदमी की हुलिया का इश्तिहार और एक रंगीन
    ख़ाली बोतल,
    तीन दर्जन कागों की चुप्पी और एक काला रिबन,
    औसत दर्जे की टेप-रिकार्डिंग मशीन और बच्चों के खेलने
    की विलायती पिस्तौल का देशी मॉडल—
    मेरे दोस्त चायघरों में
    अगली शोकसभा का कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं
    मगर मैं उनमें शरीक नहीं होना चाहता 
    मैं कविताओं में उनका पीछा करना चाहता हूँ
    इसके पहले कि वे उसे किसी संख्या में
    या व्याकरण की किसी अपाहिज धारणा में बदल दें
    मैं उन तमाम चुनौतियों के लिए
    ख़ुद को तैयार करना चाहता हूँ
    जिनका सामना करने के लिए छत्तीस साल तक
    वह आदमी अंधी गलियों में
    नफ़रत का दरवाज़ा खटखटाकर
    कैंचियों की दलाली करता रहा
    छत्तीस साल तक गुप्त रोगों के इलाज की जड़ी
    ढूँढ़ता रहा वेश्याओं और गँजेड़ियों के
    नींद-भरे जंगल में

    अपनी रुकी हुई किडनी के अंधे दराज में
    हाथ डालकर
    कविताओं में बेलौस शब्द फेंकता रहा
    और अंत में—
    अपने लिए सही टोपियों का चुनाव न कर सकने की—
    हालत में बौखलाकर
    अघोरियों की संगत में बैठ गया

    मगर नहीं—अँधेरे घाटों पर बँधी हुई नावों को
    अदृश्य द्वीपों की ओर खोलकर
    कल उसे लोगों ने
    गाँव की तरफ़ जाते हुए देखा था
    उसके पैर वर्तमान की कीचड़ से लथपथ थे
    उसकी पीठ झुकी हुई थी
    उसके चेहरे पर
    अनुभव की गहरी ख़राश थी :
    'पूरा का पूरा यह युद्ध-काव्य
    मैंने ग़लत जिया है
    ग़लत किया है मैंने इस
    कमरे को समझकर
    जहाजी बेड़ों का बंदरगाह...
    ...इस अकाल बेला में
    जंबूद्वीप के प्रारंभ से ही यह अंधकार
    बन गया था हमारा अंतरंग संस्कार’

    बार-बार
    उसकी कविताओं में
    बवासीर की गाँठ की तरह शब्द
    लहू उगलते हैं
    और बार-बार मेरे भीतर टूटता है,
    टूटता है और मुझे तैयार करता है
    चुनौतियों के सामने।

    उसका मरना मुझे जीने का सही कारण देता है
    जबकि वे
    याने कि मेरे दोस्त
    पहियों और पांडुलिपियों की रायल्टी तय करने की
    होड़ में
    यह नहीं जानते
    कि वह
    फूलदानों, मछलियों, अँधेरों और कविताओं
    को कौन-सा अर्थ
    देने के लिए
    किस जंगल
    किस समुद्र
    किस शहर के अँधेरे में जाकर
    ग़ायब हो गया है

    उन्होंने, सिर्फ़, उसे
    एक जलते हुए मकान की छत्तीसवीं खिड़की से
    हवा में—
    फाँदते हुए देखा है।

    स्रोत :
    • पुस्तक : संसद से सड़क तक (पृष्ठ 31)
    • रचनाकार : धूमिल
    • प्रकाशन : राजकमल प्रकाशन
    • संस्करण : 2013

    संबंधित विषय

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

    पास यहाँ से प्राप्त कीजिए