हिन्दवी शब्दकोश
हिंदी शब्द के अर्थ जानने के लिए हिंदी डिक्शनरी में अपना शब्द टाइप कीजिए। इस शब्दकोश के ज़रिए जुड़िए और सुझाव दीजिए हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के व्यापक शब्दकोश को।
मनोरिया
- शब्दभेद : संज्ञा
मनोरिया का हिंदी अर्थ
- एक प्रकार की सिकड़ी की जंजीर जिसकी कड़ियों पर चिकनी चपटी दाल जड़ी रहती है और जिसमें घुँघुरुओं के गुच्छे लगातार बंदनवार की तरह लटकते है ।विशेष— यह जंजीर स्त्रियों की साड़ी या ओढ़नी के किनारे पर उस जगह टाँकी जाती जो ओढ़ते समय ठीक सिर, पर पड़ता है । घूंघट काढ़ने पर यह जंजीर मुंह और सिर के चारो ओर आ जाती है ।